श्रावण मेला
28/07/2018 - 26/08/2018
अयोध्या
अयोध्या में लगने वाले सावन झूला मेले का उत्तर प्रदेश में लगने वाले मेलों में अत्यधिक महत्व है।
यह मेला हिन्दू पंचाग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के तृतीय दिवस से आरम्भ होता है।
इस दिन अयोध्या के सभी मंदिरों से भगवान की मूर्तियां शोभायात्रा के रूप में निकल कर मणि पर्वत पहुंचती हैं
जहां भारत के कोने-कोने से आए हुए दर्शनार्थी झूलनोत्सव में भाग लेते हैं। वहां से लौट कर श्रावण मास की
अन्तिम तिथि तक समस्त मंदिरों में झूलनोत्सव मनाया जाता है। श्रावण मास की अन्तिम तिथि अर्थात श्रावणी पूर्णिमा
जिसे रक्षाबन्धन के रूप में भी मनाया जाता है, को सरयू के पावन जल में स्नान करने के पश्चात् दर्शनार्थी वापस
अपने घरों की तरफ प्रस्थान करते हैं।