वायुयान द्वारा: विभिन्न एयरलाइन्स द्वारा महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हेतु फ्लाइट्स उपलब्ध है जिसकी दूरी अयोध्या धाम से लगभग 10 किमी है । गोरखपुर , प्रयागराज और वाराणसी हवाई अड्डे से भी यहाँ पंहुचा जा सकता है|
रेल द्वारा: फैजाबाद व अयोध्या जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन लगभग सभी प्रमुख महानगरों एवं नगरों से भलि-भांति जुड़े हैं। अयोध्या रेल मार्ग द्वारा लखनऊ से 128 कि.मी., गोरखपुर से 171 कि.मी., प्रयागराज से 157 कि.मी. एवं वाराणासी से 196 कि.मी. है।
सड़क द्वारा: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा 24 घंटे उपलब्ध हैं, और सभी छोटे बड़े स्थान से यहां पहुंचना बहुत आसान है। जनपद अयोध्या प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ से लगभग 130 किलोमीटर दूर ,वाराणसी से 200 कि.मी. ,प्रयागराज से 160 किलोमीटर, गोरखपुर से 140 किलोमीटर दूर और दिल्ली से लगभग 636 किलोमीटर। लखनऊ, दिल्ली और गोरखपुर से अयोध्या को बसें आसानी से उपलब्ध हैं।
टुरिस्ट गाइड
अयोध्या मानचित्र